[ Featuring Kishore Kumar ]
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
चलना ही ज़िंदगी है, चलती ही जा रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
देखो, वो rail, बच्चों का खेल, सिखो सबक़, जवानों
देखो, वो rail, बच्चों का खेल, सिखो सबक़, जवानों
सर पे है बोझ, सीने में आग, लब पे धुआँ है जानो
फिर भी ये गा रही है, नग़्मे सुना रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
आगे तूफ़ान, पीछे बरसात, ऊपर गगन पे बिजली
आगे तूफ़ान, पीछे बरसात, ऊपर गगन पे बिजली
सोचे ना बात, दिन हो कि रात, signal हुआ कि निकली
देखो, वो आ रही है, देखो, वो जा रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
चलना ही ज़िंदगी है, चलती ही जा रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
आते हैं लोग, जाते हैं लोग, पानी के जैसे रेले
आते हैं लोग, जाते हैं लोग, पानी के जैसे रेले
जाने के बाद आते हैं याद गुज़रे हुए वो मेले
यादें मिटा रही हैं, यादें बना रही हैं
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
गाड़ी को देख, कैसी है नेक, अच्छा-बुरा ना देखे
गाड़ी को देख, कैसी है नेक, अच्छा-बुरा ना देखे
सब हैं सवार, दुश्मन कि यार, सब को चली ये लेके
जीना सीखा रही है, मरना सीखा रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
गाड़ी का नाम ना कर बदनाम पटरी पे रख के सर को
गाड़ी का नाम ना कर बदनाम पटरी पे रख के सर को
हिम्मत ना हार, कर इंतज़ार, आ, लौट जाएँ घर को
ये रात जा रही है, वो सुबह आ रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
सुन ये पैगाम, ये है संग्राम, जीवन नहीं है सपना
दरिया को फ़ांद, पवर्त को चीर, काम है ये उसका अपना
नींदें उड़ा रही है, जागो जगा रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
चलना ही ज़िंदगी है, चलती ही जा रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है