[ Featuring Lata Mangeshkar, Talat Mahmood ]
गया अँधेरा हुआ उजाला
गया अँधेरा हुआ उजाला
चमका चमका सुबह का तारा
गया अँधेरा हुआ उजाला
चमका चमका सुबह का तारा
टूटे दिल का बँधा सहारा
चमका चमका सुबह का तारा
साँस ख़ुशी की तन में आयी
अरमानो ने ली अंगड़ाई
जाग उठी उम्मीदे सारी
जाग उठी तकदीर हमारी
हमे किसी ने दुर पुकारा
चमका चमका सुबह का तारा
गया अँधेरा हुआ उजाला (गया अँधेरा हुआ उजाला)
चमका चमका सुबह का तारा (चमका चमका सुबह का तारा)
मुरझाई कली क्या फिर से खिलेगी
मुरझाई कली क्या फिर से खिलेगी
खोयी हुई क्या राहत मिलेगी
खोयी हुई क्या राहत मिलेगी
कही ये तारा टूट न जाए
सुबह का साथी छूट न जाए
आँखों में रह जाए नज़ारा
चमका चमका सुबह का तारा
गया अँधेरा हुआ उजाला (गया अँधेरा हुआ उजाला)
चमका चमका सुबह का तारा (चमका चमका सुबह का तारा)
गयी उदासी रौनक छायी
रोशनी अब जीवन में आयी
हंसी ख़ुशी का छेड़ो तराना
नाच उठे मन झुमे ज़माना
समा सुहाना प्यारा प्यारा (समा सुहाना प्यारा प्यारा)
चमका चमका सुबह का तारा (चमका चमका सुबह का तारा)
गया अँधेरा हुआ उजाला (गया अँधेरा हुआ उजाला)
चमका चमका सुबह का तारा (चमका चमका सुबह का तारा)
गया अँधेरा हुआ उजाला (गया अँधेरा हुआ उजाला)
चमका चमका सुबह का तारा (चमका चमका सुबह का तारा)