इस जहाँ का प्यार झूठा
यार का इकरार झूठा
हा भी झूठी न भी झूठी
सारा कारोबार झूठा
इस जहाँ का प्यार झूठा
यार का इकरार झूठा(यार का इकरार झूठा)
पहले खत लिखते थे आशिक
अपने दिल के खून से
अब तो खुसबू इतर की आने लगी है
उस मजमून से
हा हा उस मजमून से
दिल का हर बिमार झूठा
मौत का भी प्यार झूठा
हा भी झूठी न भी झूठी
सारा कारोबार झूठा
इस जहाँ का प्यार झूठा
यार का इकरार झूठा
घूमती फिरती है हो ओ
हो घूमती फिरती है लैला
अब तो मोटर कार में
अब तो मोटर कार में
और साइकिल पे मिया मजनू
मिले बाजार में
हो उट और महमिल कहा
अब तो होटल है मिया हा हाय
हा जब मंसूरी को चली जाती है
श्री जून में
तो मिया फ़रहाद आ जाते है
देहरा दून में
अब ना टेषा ना पहाड़ हा हा
इश्क़ का गुलशन उजाड़
फूल झूठे खार झुठे
हो प्यार का गुलजार झूठा
प्यार का गुलजार झूठा
हा भी झूठी न भी झूठी
सारा कारोबार झूठा
इस जहाँ का प्यार झूठा
यार का इकरार झूठा
हो ओ अब कहा वो पहले जैसे
दिल बरी के रंग भी
हाय दिल बरी के रंग भी
क्या से क्या कुछ हो गए
अब आशिकी के ढंग भी
दिलबरी के रंग भी
इश्क़ का इज़हार भी झूठा
नाम ए दिलदार झूठा
हा भी झूठी न भी झूठी
सारा कारोबार झूठा
इस जहाँ का प्यार झूठा
यार का इकरार झूठा