[ Featuring Kishore Kumar ]
कहाँ जा रहा था
कहाँ आ गया हूँ
कहाँ जा रहा था
कहाँ आ गया हूँ
ना मुझको पता हैं
ना दिल को खबर हैं
कोई खिड़ा ना
कोई इंतहा हैं
सफर यह मोहब्बत का
कैसा सफर हैं
कहाँ जा रहा था
कहाँ आगया हूँ
कहाँ जा रहा था
वो रंगीन नगमा
कहा खो गया हैं
वो रंगीन नगमा
कहा खो गया हैं
मेरा साज़ खामोस
क्यो हो गया हैं
वो जेज्बा जो मुस्किल से
मैने जगाया
वो फिर जागते जागते
सो गया हैं
ना झोका हवा का
ना फेली सी खुश्बू
ये फूलो की बस्ती
या काँटों का घर हैं
कहाँ जा रहा था
कहाँ आ गया हूँ
कहाँ जा रहा था
वो जिस के लिए
ये अंधेरे खरीदे
वो जिस के लिए
ये अंधेरे खरीदे
उजाले की कीमत भी
उस को बता डून
कभी ज़िंदगी की
दुआ दी थी जिसको
उसे बेवेफ़ाई की
क्यों ना सज़ा दू
उसे बेवेफ़ाई की
क्या मैं सज़ा डून
सज़ा दू सज़ा दू
यहा से ना आने
ना जाने का रास्ता
मगर क़त्ल के
वास्ते रहे हैं गुजर
मगर क़त्ल के
वास्ते रहे हैं गुजर
मगर क़त्ल के
वास्ते रहे हैं गुजर