[ Featuring Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi ]
आ आ आ ओ ओ ओ
कोई बता दे दिल है जहां
क्यों होता है दर्द वहाँ
तीर चला के ये तो ना पूछो
दिल है है कहा और दर्द कहा
कोई बता दे दिल है जहां
क्यों होता है दर्द वहाँ
तीर चला के ये तो ना पूछो
दिल है है कहा और दर्द कहा
जाने रात को आँखों से
नींद कहा उड़ जाती है
जाने रात को आँखों से
नींद कहा उड़ जाती है
अपने घर मैं गैर को
पाकर बेचारी मुड़ जाती है
कोई बता दे दिल है जहां
क्यों होता है दर्द वहाँ
तीर चलके ये तो ना पूछो
दिल है है कहा और दर्द कहा
दिल पे ऐसी क्या गुज़री
घड़ी घड़ी ये घबराये
दिल पे ऐसी क्या गुज़री
घड़ी घड़ी ये घबराये
मैं तो किसी का हो बैठा
ये धड़क धड़क कर समझाये
कोई बता दे दिल है जहाँ
क्यों होता है दर्द वहाँ
तीर चला के ये तो न पूछो
दिल है कहाँ और दर्द कहाँ
जब हो खलिस सी पेहलु मैं
समझो प्यार मैं काम किया
जब हो खलिस सी पेहलु मैं
समझो प्यार मैं काम किया
ऐसे प्यार को क्या कहिये
के जिसने बेआराम किया
कोई बता दे दिल है जहां
क्यों होता है दर्द वहाँ
तीर चलके ये तो ना पूछो
दिल है है कहा और दर्द कहा
कोई बता दे दिल है जहां
क्यों होता है दर्द वहाँ
तीर चलके ये तो ना पूछो
दिल है है कहा और दर्द कहा