[ Featuring Nusrat Fateh Ali Khan ]
ऐसे जीवन प्यार सजाए जैसे फूल से खुसबू आए
होती है जीत दिल हार के दुनिया है सुनी बिन यार के
पल दो पल हैं प्यार के पल दो पल हैं प्यार के
ऐसे जीवन प्यार सजाए जैसे फूल से खुसबू आए
आँखो मे छुपा हो कोई सांसो मे बसा हो कोई
जब तक जान है दिल से ना जाए
आँसू तो छुपाने होंगे वादे तो निभाने होंगे
होना जुदाई मौत भी आए रहता है इनजार ही
गुलशन मे एक बार ही आते हैं लम्हे बाहर के
पल दो पल हैं प्यार के पल दो पल हैं प्यार के
ऐसे जीवन प्यार सजाए जैसे फूल से खुसबू आए
सोचे या ना सोचे कोई चाहे या ना चाहे कोई
फूल खीजा मे खिल नही सकते
बैरी है ज़माना यहा सम्मा परवाना यहा
जल सकते हैं मिल नही सकते
टूटे ना साथ यार का दुनिया मे नाम प्यार का
होता है तन मन वार के
पल दो पल हैं प्यार के पल दो पल हैं प्यार के
ऐसे जीवन प्यार सजाए जैसे फूल से खुसबू आए
इश्क आग में खुद गया
तो आग बनी गुलज़ार
अक्ल बड़ी हैरानी! हुई
जब बाज़ी ले गया प्यार