[ Featuring Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi ]
रस्ते में दो अंजाने ऐसे मिले दीवाने
जैसे नहीं बेगाने
ये प्यार नहीं तो क्या है
रस्ते में दो अंजाने ऐसे मिले दीवाने (रस्ते में दो अंजाने ऐसे मिले दीवाने)
जैसे नहीं बेगाने (जैसे नहीं बेगाने)
ये प्यार नहीं तो क्या है (ये प्यार नहीं तो क्या है)
रस्ते में दो अंजाने (रस्ते में दो अंजाने)
जैसे ये पुराणी मुलाकात हो
मिलना यु थी कोई बात हो
जैसे ये पुरानी मुलाकात हो (जैसे ये पुरानी मुलाकात हो)
मिलना यु थी कोई बात हो (मिलना यु थी कोई बात हो)
दो हाथ बढ़े
दो हाथ मिले
ते मिल गए जाने पहचाने (ते मिल गए जाने पहचाने)
रस्ते में दो अनजाने ऐसे मिले दीवाने (रस्ते में दो अनजाने ऐसे मिले दीवाने)
जैसे नहीं बेगाने (जैसे नहीं बेगाने)
ये प्यार नहीं तो क्या है (ये प्यार नहीं तो क्या है)
रस्ते में दो अंजाने (रस्ते में दो अंजाने)
पीछे सारी दुनिआ को छोड़ के
मिल गए यह ही इक मोड़ पे
पीछे सारी दुनिआ को छोड़ के (पीछे सारी दुनिआ को छोड़ के )
मिल गए यह ही इक मोड़ पे (मिल गए यह ही इक मोड़ पे )
वो नैन उठे
दो नैन झुके
ठहर गए जाते जमाने
रस्ते में दो अनजाने ऐसे मिले दीवाने (रस्ते में दो अनजाने ऐसे मिले दीवाने)
जैसे नहीं बेगाने (जैसे नहीं बेगाने)
ये प्यार नहीं तो क्या है (ये प्यार नहीं तो क्या है)
रस्ते में दो अंजाने (रस्ते में दो अंजाने)
चल दिए राहो में झूम के
हंस पड़ी मंज़िल घूम के
चल दिए राहो में झूम के (चल दिए राहो में झूम के)
हंस पड़ी मंज़िल घूम के (हंस पड़ी मंज़िल घूम के)
मचलते हुए
सँभलते हुए
के घर चले कौन ये जाने (के घर चले कौन ये जाने)
रस्ते में दो अनजाने ऐसे मिले दीवाने (रस्ते में दो अनजाने ऐसे मिले दीवाने)
जैसे नहीं बेगाने (जैसे नहीं बेगाने)
ये प्यार नहीं तो क्या है (ये प्यार नहीं तो क्या है)
रस्ते में दो अनजाने ऐसे मिले दीवाने (रस्ते में दो अनजाने ऐसे मिले दीवाने)
जैसे नहीं बेगाने (जैसे नहीं बेगाने)
ये प्यार नहीं तो क्या है (ये प्यार नहीं तो क्या है)
रस्ते में दो अंजाने (रस्ते में दो अंजाने)