मैंने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने
सपने सुरीले सपने
मैंने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने
सपने सुरीले सपने
कुछ हँसते कुछ ग़म के
तेरी आँखों के साए चुराए रसीली यादों ने
ओ मैंने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने
सपने सुरीले सपने
छोटी बातें
छोटी छोटी बातों की है यादें बड़ी
भूले नहीं बीती हुई एक छोटी घड़ी
छोटी बातें छोटी छोटी बातों की है यादें बड़ी
भूले नहीं बीती हुई एक छोटी घड़ी
जनम जनम से आँखें बिछाईं
तेरे लिये इन राहों में
ओ मैंने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने
सपने सुरीले सपने
भोले भाले
भोले भाले दिल को बहलाते रहे
तन्हाई में तेरे ख़यालों को सजाते रहे
भोले भाले भोले भाले दिल को बहलाते रहे
तन्हाई में तेरे ख़यालों को सजाते रहे
कभी कभी तो आवाज़ देकर
मुझको जगाया ख़्वाबों ने
ओ मैंने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने
सपने सुरीले सपने
रूठी रातें
रूठी हुई रातों को मनाया कभी
तेरे लिये बीती सुबह को बुलाया कभी
रूठी रातें रूठी हुई रातों को मनाया कभी
तेरे लिये बीती सुबह को बुलाया कभी
तेरे बिना भी तेरे लिये ही दिये जलाये आहों ने
ओ मैंने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने
सपने सुरीले सपने
कुछ हँसते कुछ ग़म के
तेरी आँखों के साए चुराए रसीली यादों ने
ओ मैंने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने
सपने सुरीले सपने