तेरा ही आसरा है
ओ दो जहाँवाले
तेरा ही आसरा है
ओ दो जहाँवाले
है बेकसों की कश्ती
मालिक तेरे हवाले
तेरा ही आसरा है
ओ दो जहाँवाले
इंसानको तूने ज़ालिमों के
पंजों से था छुड़ाया
मूसा को तूने मौजो
में भी रास्ता दिखाया
बरबाद हो रही है
दुनिया मेरी बचाले
तेरा ही आसरा है
ओ दो जहाँवाले
कश्ती यह क्यों है तूने
तूफान से बचाई
मैं ने तुझे पुकारा
मालिक तेरी दुहाई
मालिक तेरी दुहाई
सुन ले किसीके दिल से
निकले हुए यह नाले
तेरा ही आसरा है
ओ दो जहाँवाले
रहम ओ करम पे
तेरे दुनिया की ज़िन्दगी है
तू मार या बचा ले
मालिक तेरी खुशी है
मालिक तेरी खुशी है
मिटती हो अगर मोहब्बत
मुझको भी तू मिटा दे
तेरा ही आसरा है
ओ दो जहाँवाले
ओ दो जहाँवाले
ओ दो जहाँवाले
ओ दो जहाँवाले