जब नींद न आये आह
जब याद सताए आह आह आह
जब दिल घबराये आह आह आह आह आह
जब ग़म तड़पाये
इससे क्या कहिये
मेरे रब तू बता
इश्क़ है इश्क़ है इश्क़ है इश्क़ है
इश्क़ हार भी है इश्क़ जीत भी है
दिल का दुश्मन भी है दिल का मीत भी है
इश्क़ है इश्क़ हां यही इश्क़ है
इश्क़ हार भी है इश्क़ जीत भी है
कभी इश्क़ बनके शामा जगमगाये
कभी बनके ग़म का अँधेरा यह छाये
कभी इश्क़ बनके शामा जगमगाये
कभी बनके ग़म का अँधेरा यह छाये
इश्क़ है गीत भी इश्क़ है राग भी
दिल जला दे मगर इश्क़ वह आग भी
आग लगाये होश उड़ाए (इश्क़ इश्क़)
दिल को सताए जान गवाए (इश्क़ इश्क़)
एक दीवानगी है इसे क्या कहूँ
इश्क़ है इश्क़ है हां यही इश्क़ है
इश्क़ हार भी है इश्क़ जीत भी है
दिल का दुश्मन भी है
दिल का मित भी है
इश्क़ है इश्क़ है हां यही इश्क़ है
आ आ आ आ आ
कभी इश्क़ दिल में ख़ुशी लेके आये
कभी इश्क़ आंसू इन् आँखों में लाये
कभी इश्क़ दिल में ख़ुशी लेके आये
कभी इश्क़ आंसू इन् आँखों में लाये
इश्क़ में है ख़ुशी इश्क़ मे दर्द भी
इसके सौ रूप है इश्क़ है ज़िन्दगी
ख्वाब दिखाये फिर चौकाये (इश्क़ इश्क़)
दिल को दुखाए चैन चुराए (इश्क़ इश्क़)
इश्क़ आखिर है क्या मैं भी हैरान हो
इश्क़ है इश्क़ है हां यही इश्क़ है
जब नींद न आये आह
जब याद सताए आह आह आह
जब दिल घबराये आह आह आह आह आह
जब ग़म तड़पाये
आह आह आह
आह आह आह आह आह आह
आह आह आह आह हो हो