[ Featuring Lata Mangeshkar ]
ओये बल्ले बल्ले मे हू शेर पंजाब का है शहर मेरा पटियाला
इश्क ही मेरी जात है ओर हुस्न का हू मतवाला
मे जतती पंजाब की है शहर मेरा लुधियाना
जब से सोलह साल की हो गई आशिक हुआ जमाना
मे आशिक हू दीदार ओ सुन मेरे यार प्यार सीखा दूँगा
रांझा बनकर तुझको हीर बना दूँगा
मे रांझा बनकर तुझको हीर बना दूँगा
सुन मजनू के उस्ताद ये रखना याद इश्क भुला दूँगी
मे नॅम्बरदार की छोरी क़ैद करा दूँगी
मे नॅम्बरदार की छोरी क़ैद करा दूँगी
गोरिये जुल्फ तेरी गोरिये जुल्फ तेरी लहराए
गोरे मुखड़े पे गोरे मुखड़े पे टकराए
जैसे नागिन कोई जैसे नागिन कोई बाल खाए
बिन बजा दूँगा
रांझा बनकर तुझको हीर बना दूँगा
मे रांझा बनकर तुझको हीर बना दूँगा
जुल्फ तो नागिन है जुल्फ तो नागिन है मस्तानी
जिसको दस ले रे जिसको दसे ना माँगे पानी
क्यू तू चाहे रे क्यू तू चाहे जान गवनी
रिपोर्ट लिखा दूंगी
मे नॅम्बरदार की छोरी क़ैद करा दूँगी
मे नॅम्बरदार की छोरी क़ैद करा दूँगी
गोरिये नैन तेरे गोरिये नैन तेरे मयखाने
पतले होठ तेरे पतले होठ तेरे पयमाने
शराबी हम है शराबी हम भी है पुराने
पी के दिखा दूँगा
रांझा बनकर तुझको हीर बना दूँगा
मे रांझा बनकर तुझको हीर बना दूँगा
हुस्न एक ऐसा है हुस्न एक ऐसा है मयखना
भरा है जहर से रे भरा है जहर से हर पयमाना
पड़ेगा सब कुछ रे पड़ेगा सब कुछ यहाँ लुटाना
मे होश गावा दूँगी
मे नॅम्बरदार की छोरी क़ैद करा दूँगी
मे नॅम्बरदार की छोरी क़ैद करा दूँगी
मे रांझा बनकर तुझको हीर बना दूँगा
मे नॅम्बरदार की छोरी क़ैद करा दूँगी
मे रांझा बनकर तुझको हीर बना दूँगा