मत जा जोगी मत जा रे पाँव पड़ू मैं तोरे
मत जा जोगी मत जा रे पाँव पड़ू मैं तोरे
पाँव पड़ू मैं तोरे
अगर मै चंदन की चीता रचाऊ
अगर मै चंदन की चीता रचाऊ
अपने हाथ जला दो बोलो
मत जा जोगी मत जा रे पाँव पड़ू मैं तोरे
पाँव पड़ू मैं तोरे
मै जलकर भई भस्म की भेरी
मै जलकर भई भस्म की भेरी
तू अपने अंग लगा जा जोगी
मत जा जोगी मत जा रे पाँव पड़ू मैं तोरे
पाँव पड़ू मैं तोरे
प्रेम भक्ति के बंधन निराले
प्रेम भक्ति के बंधन निराले
हमको तो बता जा जोगी
मत जा जोगी मत जा रे पाँव पड़ू मैं तोरे
पाँव पड़ू मैं तोरे
मीरा कहे प्रभू गिरिधर नागर
मीरा कहे प्रभू गिरिधर नागर
ज्योत से ज्योत मिला जा जोगी
मत जा जोगी मत जा रे पाँव पड़ू मैं तोरे
मत जा जोगी मत जा रे पाँव पड़ू मैं तोरे
पाँव पड़ू मैं तोरे