मैं अपने देवता संग चली वो सवारी मेरी अर्थी बनी
मैं अपने देवता संग चली वो सवारी मेरी अर्थी बनी
वो जुल्म मुझसे हो गया के वजूद ही मेरा खो गया
मुझे अपने आपसे हैं गिला
मुझे अपने आपसे हैं गिला के खरीदी खुद ही तबाहियाँ
जो गले लगा ले मौत अब तो हो खत्म सारी दास्ताँ
मेरी जिन्दगी का मिटा निशां
मेरी जिन्दगी का मिटा निशां
मेरी जिन्दगी का मिटा निशां
ऐ आसमां तू सजाओ की इन्तहा कर दे
या फिर जर्मी ही मेरी जिंदगी फना कर दे