हम्म हो
आइए आपको मैं अपने बंग्ला की सैर कराऊ
छोटे से इक परिवार का आपसे मेल कराऊ
अरे आइए आपको मैं अपने बंग्ला की सैर कराऊ
तो ये मेरा बंग्ला है और ये मैं हू
मैने समझा प्रेम प्यार को एक सावन का झूला
तौबा मेरी तौबा मैं तो शादी करके भुला
हाल हुआ ये अरे देखो मेरा
हाल हुआ ये देखो मेरा लोगो बन कर दूल्हा
सेज के बदले मेरी किस्मत मे लिखा था चूल्हा
सेज के बदले मेरी किस्मत मे लिखा था चूल्हा
ये मेरी प्रेम कथा है और ये मैं हू
इनकी क्या तारीफ करू इंसान है ये कुछ ऐसे
इनसे मिलिए कौन है ये नादान है ये कुछ ऐसे
मन को भी धन से तोले धनवान है ये कुछ ऐसे
मुझसे भी अंजन मेरे मेहमान है ये कुछ ऐसे
ये मेरे सास-ससुर है और ये मैं हू
वैसे है इस देश मे सब कुछ कहने को आज़ादी
मेरे मुँह पर चुप का टला मैं ऐसा फर्यादी
चैन से सोई है वो देखो सामने इक शहज़ादी
भूल से कर बैठी जो मुझ जैसे कंगाल से शादी
हा वह मेरी बीवी है और वो मैं हूँ
मैं हू, मैं हू, मैं हू, हा जी हा वो मैं हू
मैं हू, मैं हू, मैं हू