ह्म ह्म आते जाते खूबसूरत आवारा सड़को पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से
आते जाते खूबसूरत आवारा सड़को पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से
कितने अनजान लोग मिल जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
आते जाते खूबसूरत आवारा सड़को पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से
कितने अनजान लोग मिल जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
आवाज़ की दुनिया के दोस्तों
कल रात किसी जगह मुझको
किस क़दर यह हसीं ख्याल मिला हैं
राह में एक रेशमी रूमाल मिला हैं
किस क़दर यह हसीं ख्याल मिला हैं
राह में एक रेशमी रूमाल मिला हैं
जो गिराया था किसीने जानकर
जिसका हो ले जाये वह पहचानकर
वरना मैं रख लूंगा उसको अपना जानकर
किसी हुस्नवाले की निशानी मानकर निशानी मानकर
हँसते गाते लोगो की बातों ही बातों में
कभी कभी एक मजाक से
कितने जवान किस्से बन जाते हैं
उन किस्सों में चन्द भूल जाते हैं
चन्द याद रह जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
तक़दीर मुझपे मेहरबान है
जिस शोख की यह दास्तान है
उसने भी शायद यह पैग़ाम सुना हो
मेरे गीतों में अपना नाम सुना हो
उसने भी शायद यह पैग़ाम सुना हो
मेरे गीतों में अपना नाम सुना हो
दूर बैठी यह राज वह जान ले
मेरी आवाज़ को पहचान ले
काश फिर कल रात जैसी बरसात हो
और मेरी उसकी कहीं मुलाकात हो मुलाकात हो
लम्बी लम्बी रातों में नींद नहीं जब आती
कभी कभी इस फ़िराक़ से
कितने हसीं ख्वाब बन जाते हैं
उन में से कुछ ख्वाब भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से
कितने अनजान लोग मिल जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं