दुनिया ओ दुनिया तेरा जवाब नहीं
दुनिया ओ दुनिया तेरा जवाब नहीं
तेरी जफाओं का बस कोई हिसाब नहीं
दुनिया ओ दुनिया तेरा जवाब नहीं
दुनिया ओ दुनिया
तू छाँव है या है धूप खबर किस को
क्या है तेरा असली रूप खबर किस को
तू छाँव है या है धूप खबर किस को
क्या है तेरा असली रूप खबर किस को
आये नज़र कैसे, तू आँसू है ख्वाब नहीं
दुनिया ओ दुनिया तेरा जवाब नहीं
दुनिया ओ दुनिया
तेरी ज़ुबां पे है ज़िक्र सितारों का
तेरे लबों पे है नाम बहारों का
तेरी ज़ुबां पे है ज़िक्र सितारों का
तेरे लबों पे है नाम बहारों का
पर तेरे दामन में काँटे हैं गुलाब नहीं
दुनिया ओ दुनिया तेरा जवाब नहीं
दुनिया ओ दुनिया
ये किन ख़यालों मे खो गये हैं आप
ये किन ख़यालों मे खो गये हैं आप
क्यो कुछ परेशान से हो गये हैं आप
ये किन ख़यालों मे खो गये हैं आप
क्यो कुछ परेशान से हो गये हैं आप
आप से तो मुझ को, कुछ शिकवा जनाब नहीं
दुनिया ओ दुनिया तेरा जवाब नहीं
तेरी जफाओं का बस कोई हिसाब नहीं
दुनिया ओ दुनिया