[ Featuring Varsha Bhosle ]
हे हँस तू हरदम खुशियाँ या गम
हँस तू हरदम खुशियाँ या गम
किसी से डरना नहीं डर डर के जीना नहीं
हँस तू हरदम खुशियाँ या गम
किसी से डरना नहीं डर डर के जीना नहीं
हँस तू हरदम खुशियाँ या गम
जो कमजोर है खुद वो ही हाथ उठाया करते है
जो डरपोक है खुद वो ही आँख दिखाया करते है
दादागिरी से कभी घबराया ना करो
अरे हँस तू हरदम खुशियाँ या गम
हँस तू हरदम खुशियाँ या गम
तेरी हिम्मत ही किस्मत जो बिगड़ी बात बनाएगी
शान से तू ये कदम उठा मंजिल खुद मिल जाएगी
मारा मारी मे खुद को उलझाया ना करो
अरे हँस तू हरदम (अरे हँस तू हरदम)
खुशियाँ या गम (खुशियाँ या गम)
किसी से डरना नहीं डर डर के जीना नहीं
हँस तू हरदम
खुशियाँ या गम
लूट मार से क्या मिलता खून खराबा होता है
जैसी करनी वैसी भरनी यही फैसला होता है
दुश्मन के ललकार से तुम डर जाया ना करो
अरे हँस तू हरदम खुशियाँ या गम
हँस तू हरदम खुशियाँ या गम
किसी से डरना नहीं डर डर के जीना नहीं
हँस तू हरदम (हँस तू हरदम)
खुशियाँ या गम (खुशियाँ या गम)