[ Featuring Asha Bhosle ]
हो जाये फिर उस दिन का जो वादा है
बोलो मेरी राधा क्या इरादा है
अरे बोलो बोलो जाने जहाँ ये मौका मिलता है कहाँ
हाय रे आओ ना यार शर्माओ ना
हाय रे आओ ना यार शर्माओ ना
खो गई मेरी चुनरि घर तो जाने दे
बन ठन के दोबार मुझको आने दे
अरे मैं हूँ तेरी जाने जहाँ निकल कर जाऊँगी कहाँ
हाय रे जाने दे, लौट कर आने दे
हाय रे जाने दे, लौट कर आने दे
आ आ आ
तूने किया जो भी दिल था तेरा
अरमाँ मेरा भी तो निकले ज़रा
जोड़ूँ मैं हाथ मेरी शकल तो देखो
ठंडी से है मेरा हाल बुरा
आजा बेदर्दी मौसम की सर्दी
कर देगा दूर मेरी आहों का धुआँ
हाय रे आओ ना, यार शर्माओ ना
हाय रे आओ ना, यार शर्माओ ना
खो गई मेरी चुनरि घर तो जाने दे
बन ठन के दोबार मुझको आने दे
अरे मैं हूँ तेरी जाने जहाँ निकल कर जाऊँगी कहाँ
हाय रे जाने दे, लौट कर आने दे
हाय रे जाने दे, लौट कर आने दे
जैसी तू चाहे वो बात कहूँ
दिन को भी तेरे लिये रात कहूँ
तुम जो कहो तो जानी मैं भी तुम्हें
दिन में सितारे दिखला के रहूँ
तेरे लिये तो ये दिल्लगी है
मेरी तो जान चली जाएगी यहाँ
हाय रे जाने दे, या तो मर जाने दे
हाय रे जाने दे, या तो मर जाने दे
हो जाये फिर उस दिन का जो वादा है
बोलो मेरी राधा क्या इरादा है
अरे बोलो बोलो जाने जहाँ ये मौका मिलता है कहाँ
हाय रे आओ ना यार शर्माओ ना
हाय रे आओ ना यार शर्माओ ना
खो गई मेरी चुनरि घर तो जाने दे
बन ठन के दोबार मुझको आने दे
अरे मैं हूँ तेरी जाने जहाँ निकल कर जाऊँगी कहाँ
हाय रे जाने दे, लौट कर आने दे
हाय रे जाने दे, लौट कर आने दे