सलाम साहेब सलाम मेमसाहेब
अरे सुनीये मेहरबान
जो हे गीत वोही अफसाना
अनोखी चीज लाया हे आज ये दिवाना
हो यही तराना कभी यही फ़साना
ऐसा तराना प्यारे सुना नहीं होगा कही
जानेवाले हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी
हो जानेवाला सुनता जा हमारी कहानी
यही तराना कभी यही फ़साना
ऐसा तराना प्यारे सुना नहीं होगा कही
जानेवाले हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी
हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी
हो जानेवाले मेरी कहानी
शायद तेरा भी अफ़साना हो
है दिल ही तेरा बहल जायेगा
सुन कर जाना जिधर जाना हो
होठों पे है राग जिगर में है लगी आग
ऐसा दीवाना प्यारे देखा नहीं होगा कही
जानेवाले हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी
हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी
हो होगी तेरी मेहरबानी जो
हसरत निकल जाए हमारी
है जैसे तू है खिला खिला सा
रंगत बदल जाए हमारी
छेड़ेंगे जब साज को हम
बदल के अंदाज़
ऐसा सुहाना समा
देखा नहीं होगा कही
जानेवाले हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी
हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी
अरे यही तराना कभी यही फ़साना
ऐसा तराना प्यारे सुना नहीं होगा कही
जानेवाले हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी
हो जानेवाले सुनता जा हमारी कहानी
अरे तुम जो भी मेरे हाल पे कुर्बान करोगे
ये मुझपे नही इश्क पे एहसान करोगे
अरे साहेबानं मौला करम करेगा
तेरी सुभा शाम पे जो कुछ भी है
लुटा दे मोहब्बत के नाम पे
अरे लुटा दे
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला