[ Featuring Anuradha Paudwal ]
हसते हसाते रहो
खुशियां लुटाते रहो
हसते हसाते रहो
खुशियां लुटाते रहो
घम को छुपाते रहो
ये गीत गाते रहो
जीवन सुख दुःख का
एक संगम हैं
जीवन सुख दुःख का
एक संगम हैं
दुःख थोड़ा ज्यादा हैं ओ ओ ओ
दुःख थोड़ा ज्यादा हैं
सुख थोड़ा कम हैं
जीवन सुख दुःख का
एक संगम हैं
जीवन सुख दुःख का
एक संगम हैं
अभी इस बगिया में
रुत हैं ख़ुशी की
ओ ओ ओ ओ ओ
अभी इस बगिया में रुत हैं ख़ुशी की
दिल में सभी की चाहत सभी की
आओ दुआ मिल कर ये मांगे
आओ दुआ मिल कर ये मांगे
ख़ुशी को लगे न नज़र किसी की
ख़ुशी को लगे न नज़र किसी की
मांगने का पाने का ओ ओ (मांगने का पाने का ओ ओ)
मांगने का पाने का (मांगने का पाने का)
यही मौसम हैं (यही मौसम हैं)
जीवन सुख दुःख का (जीवन सुख दुःख का)
एक संगम हैं (एक संगम हैं)
जीवन सुख दुःख का (जीवन सुख दुःख का)
एक संगम हैं (एक संगम हैं)
दुःख के दिन कह कर नहीं आते
हो ओ ओ ओ
दुःख के दिन कह कर नहीं आते
सुख के पल जाने कब उड़ जाते
सुख दुःख चलते हैं आगे पीछे
सुख दुःख चलते हैं आगे पीछे
जब जो मिले उसे रहो अपनाते
जब जो मिले उसे रहो अपनाते
होठ कभी हस्ते हैं हो
होठ कभी हस्ते हैं
आँख कभी नम हैं
जीवन सुख दुःख का
एक संगम हैं
जीवन सुख दुःख का
एक संगम हैं
दुःख थोड़ा ज्यादा हैं ओ ओ
दुःख थोड़ा ज्यादा हैं (दुःख थोड़ा ज्यादा हैं)
सुख थोड़ा कम हैं (सुख थोड़ा कम हैं)
जीवन सुख दुःख का (जीवन सुख दुःख का)
एक संगम हैं (एक संगम हैं)
जीवन सुख दुःख का (जीवन सुख दुःख का)
एक संगम हैं.(एक संगम हैं)