में तोह चला जिधर चले रास्ता
में तोह चला जिधर चले रास्ता
मुझे क्या खबर है कहा मेरी मंजिल
होगा कोई मेरा भी साथी
होगा कोई मेरा भी साथी
होगी कहीं तोह मेरी भी महफ़िल
में तोह चला जिधर चले रास्ता
में तोह चला जिधर चले रास्ता
यह हुस्नो इश्क़ का जहा
यह शोख़िया यह मस्तिया
यह पर्बतो के कबीले यह बादलों की टोलियां
पूछती हैं मुझसे तू चला है किधर किधर किधर
में तोह चला जिधर चले रास्ता
में तोह चला जिधर चले रास्ता
मुझे क्या खबर है कहा मेरी मंजिल
में तोह चला जिधर चले रास्ता
में तोह चला जिधर चले रास्ता
मुझको इश्क़ बहरो से
इन् रंगीन नजरो से
मैंने चलना सीखा है दरिया के बेह्ते धारो से
यह गुनगुनाती वाडिया
यह फूलों भरी दलीय
ताज पहने बर्फ का यह जगमगती चोटिया
पूछती हैं मुझसे तू चला है किधर किधर किधर
में तोह चला जिधर चले रास्ता
में तोह चला जिधर चले रास्ता
मुझे क्या खबर है कहा मेरी मंजिल
होगा कोई मेरा भी साथी
होगा कोई मेरा भी साथी
होगी कहीं तोह मेरी भी महफ़िल
में तोह चला जिधर चले रास्ता
में तोह चला जिधर चले रास्ता
ला ला ला ला
ला ला ल ल ला ला
हे हे हे हे हे
आ हा हा हा हा हा