मुझसे पूछे मेरे मीत
गीत कैसे बनते है
क्या है भेद क्या है रीत
गीत कैसे बनते है
मुझसे पूछे मेरे मीत
पागल होते है कुछ लोग
जिनको लगता है ये रोग
पागल होते है कुछ लोग
बैठे आहे भरते है
कागज काले करते है
दिल में आती है जो बात
लिखते जाते है दिन रात
उससे उन दीवानों को
किसी से हो जाती है प्रीत
गीत कैसे बनते है
मुझसे पूछे मेरे मीत
मुझसे पूछे मेरे मीत
गीतो के हैं रूप अनेक
उनमें से ये रूप है एक
गीतो के हैं रूप अनेक
उनमें से ये रूप है एक
गोरी के मतवारे नैन
लेजाते है दिल का चैन
गोरी की मतवारी चल
बन जाती है सुर और ताल
गोरी के दो मीठे बोल
बन जाते है मन संगीत
गीत कैसे बनते है
मुझसे पूछे मेरे मीत
गीत कैसे बनते है
क्या है भेद क्या रीट
गीत कैसे बनते है
मुझसे पूछे मेरे मीत