नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ
अरे में वो परवाना हूँ पत्थर को मौम कर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ
फिर आप क्या हैं हैं आखिर तो फूल है
फौलाद नहीं है
अजी बुलबुल है किसी बाग के सैयाद नहीं है
बुलबुल के तड़पने से सैयाद पिघलता है
बुलबुल के तड़पने से सैयाद पिघलता है
आहों में असर हो तो फौलाद पिगलता है
फौलाद के भी दिल में उलफत की आग भर दूँ
अरे में वो परवाना हु पत्थर को मौम कर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ
शरमों हया का पर्दा दुश्वार नहीं है
अजी हल्का सा एक पर्दा हैं दीवार नहीं है
आँचल की यह दीवार तो दीवार नहीं हैं
आँचल की यह दीवार तो दीवार नहीं हैं
फिर आप के भी दिल में इनकार नहीं नहीं
इनकार जिन लबों में इकरार दिल मैं भर दूँ
अरे में वो परवाना हूँ पत्थर को मौम कर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ
हम वो है ज़िंदगी में कभी साथ ना छोड़ेंगे
थामेंगे अगर हाथ तो फिर हाथ न छोड़ेंगे
हम हाथ ना छोड़ेंगे तूफान से किनारो तक
हम हाथ ना छोड़ेंगे तूफान से किनारो तक
हम साथ ना छोड़ेंगे धरती से सितारो तक
चाहत के सितारो से धरती की मांग भर दूँ
अरे में वो परवाना हूँ पत्थर को मौम कर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ
अरे में वो परवाना हूँ पत्थर को मौम कर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ