अरे प्यार करना नहीं आया
हमें प्यार करना नहीं आया
कर बैठे यह क्या कर बैठे
खुद को मिटा लिया हमने
घर को जला दिया हमने घर बैठे
यह क्या कर बैठे
प्यार करना नहीं आया
हमें प्यार करना नहीं आया
कर बैठे यह क्या कर बैठे
मिली इक दिलरूबा दिल मेरा ले गयी
उम्र भर के लिए दर्द-ए-दिल दे गयी
देखा जिस रोज से उसीके हो गए
ढूंढते ढूंढते हम तोह खुद खो गए
आँखे तोह याद हैं दो जहाँ भूल गए
आये थे किस लिए है कहा भूल गए
जिसने बनाया दीवाना
उसने ही हमको ना जाना ना जाना
हम किस पर मर बैठे
प्यार करना नहीं आया
हमें प्यार करना नहीं आया
कर बैठे यह क्या कर बैठे
जो भी हो शर्त तेरी वही मंजूर हमें
अपनी नजरो से मगर ना करना दूर हमें
मेरा अरमान है तू तू ही जीने की अदा
माफ़ सौ खून तुझे माफ़ हर एक खता
क्यों के तू है मेरे दर्द-ए-दिल की दवा
मेरी ही तू बने माँगी है यह दुआ
कुछ भी हो पाके रहेंगे
तुझे अपना बना के रहेंगे रहेंगे
इरादा कर बैठे
प्यार करना नहीं आया
हमें प्यार करना नहीं आया
कर बैठे यह क्या कर बैठे
खुद को मिटा लिया हमने
घर को जला दिया हमने घर बैठे
यह क्या कर बैठे
प्यार करना नहीं आया
हमें प्यार करना नहीं आया
कर बैठे यह क्या कर बैठे