[ Featuring Lata Mangeshkar ]
और अब Lata Mangeshkar के साथ Kishore Kumar
Lata रात काफ़ी हो गयी है तो चाय वाई मिलेगी
अच्छा तो तुम्हे चाय पे बुलाया है
शायद मेरी शादी का ख्याल
शायद मेरी शादी का ख्याल
दिल में आया है
इसीलिए mummy ने मेरी तुम्हें चाय पे बुलाया है
क्या कहा फिर से दोहराओ
शायद मेरी शादी का ख्याल
शायद मेरी शादी का ख्याल
दिल में आया है
इसीलिए mummy ने मेरी तुम्हें चाय पे बुलाया है
अरे पंछी अकेला देख मुझे
पंछी अकेला देख मुझे ये जाल बिछाया है
इसीलिए mummy ने तेरी मुझे चाय पे बुलाया है हा हा
ठीक तुम चार बजे घर चले आना
मेरा हाथ मांग लेना ज़रा ना शरमाना
ठीक तुम चार बजे घर चले आना
मेरा हाथ मांग लेना ज़रा ना शरमाना
अरे सात फेरे मेरे संग सपने देख रही हो
खिली हुई धूप में तारे देख रही हो
अरे नहीं नहीं बाबा चाय नहीं पीना
क्यों क्यों
तौबा मेरी तौबा माफ़ कर देना
इन्हीं अदाओं पर तो हाय अपना दिल आया है
हाय हाय हाय
इसीलिए mummy ने मेरी तुम्हे चाय पे बुलाया है
ना ना ना ना
पंछी अकेला देख मुझे
पंछी अकेला देख मुझे ये जाल बिछाया है
इसीलिए mummy ने तेरी मुझे चाय पे बुलाया है हा हा
दिल्लगी न करो छेड़ो न हमको सनम
हाँ कहो घर चलो तुमको मेरी क़सम
दिल्लगी न करो छेड़ो न हमको सनम
हाँ कहो घर चलो तुमको मेरी क़सम
जान ए मन माना हम तुमपे मरते हैं
प्यार तो ठीक है शादी से डरते हैं
शादी से पहले तो सब अच्छा लगता है
सारी उमर को फिर रोना पड़ता है
इन्हीं अदाओं पर तो हाय अपना दिल आया है (रे बाप रे बाप)
इसीलिए mummy ने मेरी तुम्हें चाय पे बुलाया है (ना ना ना ना)
पंछी अकेला देख मुझे
अरे पंछी अकेला देख मुझे ये जाल बिछाया है
इसीलिए mummy ने तेरी मुझे चाय पे बुलाया है हैना
तुम्हें चाय पे बुलाया है
अरे मैं नहीं आने वाला हूँ
तुम्हें चाय पे बुलाया है (अरे आऊंगा ही नई मैं)
तुम्हें चाय पे बुलाया है
अच्छा बाबा आ जाऊंगा
Thank you thank you thank you very much