मैंने कहा
मैंने कहा ऐ ऐ संग दिल, ऐ ऐ तंग दिल
तंग दिल पहले से थी, कपड़े भी हो गये तंग
रंग ये fashion के हाय हाय जिया बलखाये
रह गये हम दंग
तितलियों से कह दो
तितलियों से कह दो fashion सजाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion सजाना छोड़ दे
अपने हिंदुस्तान को
अपने हिंदुस्तान को London बनाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion सजाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion सजाना छोड़ दे
हाय तेवर है परियों जैसे, कितनी मगरूर हैं
इनसे पूछो तो आखिर किस जन्नत की हुर हैं
तेवर है परियों जैसे, कितनी मगरूर हैं
इनसे पूछो तो आखिर किस जन्नत की हुर हैं
हमको ये झूठे नखरे ओये नखरे पे नखरे
हमको ये झूठे नखरे यूँ दिखाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion सजाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion सजाना छोड़ दे
हूरुर हर दिल पे जुल्म ढाना, इनका तो काम हैं
ये क्या जाने मोहब्बत, किस चिड़िया का नाम हैं
हर दिल पे जुल्म ढाना, इनका तो काम हैं
ये क्या जाने मोहब्बत, किस चिड़िया का नाम हैं
दिल का लगाना सीखें, अरे भाई हमसे सीखे
दिल का लगाना सीखें, दिल जलाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion सजाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion सजाना छोड़ दे
ओ हो ला ला ला
छप्पन छुरी बहत्तर पेंच, लाज शरम सब दिया हैं बेच
छप्पन छुरी बहत्तर पेंच, लाज शरम सब दिया हैं बेच
बिजली बनकर आती हैं, रस्ते में टकराती हैं
अपनी भूल कबुल करे ना, उलटे आँख दिखाती है
इतना मासूम चेहरा, दिल तो बेईमान हैं
इनको भरम हैं दुनिया, इनपर ही कुर्बान हैं
चेहरे पे नकली चेहरा, अरे भाई नकली चेहरा
चेहरे पे नकली चेहरा, यूँ लगाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion सजाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion सजाना छोड़ दे
अपने हिंदुस्तान को London बनाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion सजाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion सजाना छोड़ दे हे हे हे हे हे