[ Featuring Asha Bhosle ]
ऐ ऐ ऐ
हां
तुम तो क्या हो जी
ह बोलो
तुम तो हो मेरी छाया
तुम तो क्या हो जी
तुम तो हो मेरी छाया
वो रुप मैंने पाया जहाँ में मोहब्बत क्या है
दीवानों को मैंने सिखाया
हैं हैं हैं हैं
तुम तो क्या हो जी
तुम तो हो मेरी छाया
तुम तो क्या हो जी
हाँ बोलिए
तुम तो हो मेरी छाया
तुम तो क्या हो जी
तुम तो हो मेरी छाया
वो दिल मैंने पाया जहाँ में मोहब्बत क्या है
हसीनो को मैंने सिखलाया
है है
तुम तो क्या हो जी
तुम तो हो मेरी छाया
दुःख में सहारा है ये मेरी नाजुक बाँहें
है है है
मेरे गोरे मुखड़े से जगमग जिंदगी की राहें
अरे समझे
दुःख में सहारा है ये मेरी नाजुक बाँहें
मेरे गोरे मुखड़े से जगमग जिंदगी की राहें
हो के मैंने भी हर एक दिल का चिराग जलाया
जहा में मोहब्बत क्या है
दीवानों को मैंने सिखलाया
है है
तुम तो क्या हो जी
तुम तो हो मेरी छाया
वो दिल मैंने पाया जहाँ में मोहब्बत क्या है
हसीनो को मैंने सिखलाया
है है
तुम तो क्या हो जी
तुम तो हो मेरी छाया
आँँसु हमारे है तुम्हारे गले मोतियों का गेहना
हे है है
आहे भरी हमने तो कारे हुए गोरी तेरे नैना
अरे समझे
आँसु हमारे है तुम्हारे गले मोतियों का गेहना
आहे भरी हमने तो कारे हुए गोरी तेरे नैना
ए है के हर जादू अदाओं का मैंने जगाया
जहा में मोहब्बत क्या है हसीनों को मैंने सिखलाया
है है
तुम तो क्या हो जी
तुम तो हो मेरी छाया
वो रुप मैंने पाया जहाँ में मोहब्बत क्या है
दीवानों को मैंने सिखलाया
है है है
तुम तो क्या हो जी
तुम तो हो मेरी छाया
है है
तुम तो क्या हो जी
तुम तो हो मेरी छाया