[ Featuring Lata Mangeshkar ]
तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे
हम उन दिनों अमीर थे जब तुम क़रीब थे
ज़रीन प्यार का मिल जाना ही
तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे
हम उन दिनों अमीर थे जब तुम क़रीब थे
तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे
हम उन दिनों अमीर थे जब तुम क़रीब थे
सुनो ज़रीन
ज़िन्दगी सिर्फ अमृत ही नहीं जेहेर भी है
और फिर जरा सोचो तो
सोचा था मैं है ज़िंदगी और ज़िंदगी की मैं
सोचा था मैं है ज़िंदगी और ज़िंदगी की मैं
प्याला हटा के
प्याला हटा के तेरी हथेली से पियेंगे
वो ख़्वाहिशें अजीब थीं सपने अजीब थे
तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे
हम उन दिनों अमीर थे जब तुम क़रीब थे
ये सब तो ठीक है मैं एक बात पूछता हु
पूछेंगे एक बार कभी हम तुमसे रूठकर
पूछेंगे एक बार कभी हम तुमसे रूठकर
हम मर गये
हम मर गये अगर तो आप कैसे जियेंगे
वो ख़्वाहिशें अजीब थीं सपने अजीब थे
जीने को तेरी प्यार की दौलत मिली तो थी
जब तुम नहीं थे उन दिनों हम भी ग़रीब थे
तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे
हम उन दिनों अमीर थे जब तुम क़रीब थे