टांडा ना ने
ता ना ने आनंद में
टांडा ना ने
ता ना ने आनंद में
टांडा ना ने
ता ना ने आनंद में
टांडा ना ने
ता ना ने आनंद में
प्यारे पंछी बाहो में
गाती कोयल राहो में
धरती पे यही तो खुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नही है
प्यारे पंछी बाहो में
गाती कोयल रहो में
धरती पे यही तो खुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नही है
छोटी छोटी कुटिया मे स्वर्ग है यहा
और छोटे छोटे दिल में बहता
प्यार का यह झरना
पंछी जो उड़ना चाहे
तो पत्ता कहे का
यह प्यार ही काफ़ी है गोरी
पैसा वैसा क्या करना
प्यारे पंछी बाहो में
गाती कोयल रहो में
धरती पे यही तो खुशी है
दुनिया में आँसू भी नही है
आसमानो में आनंद
मिट्टी में भी है आनंद
यह धरती चिर के उगने वाले
अंकुर में आनंद
धूप का सर्दी में आनंद
नदी का वर्षा में आनंद
और वर्षा में बदले
भूमि के रंगो में आनंद
जीवन का यह आनंद
सौ बरसो का आनंद सजनी
दुनिया में हर दिल की
धड़कन में आनंद आनंद
प्यारे पंछी बाहो में
गाती कोयल रहो में
धरती पे यही तो खुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नही है
ना ना रे ना रे ना रे
ना ना रे ना रे ना रे
ना ना रे ना रे ना रे
ना ना रे ना रे ना रे
ना ना रे ना रे ना रे
ना ना रे ना रे ना रे
तेरी सांसो में रह के
ढलती उमर का आनंद
तुम अगले जानम में फिर से मिलो तो
और भी आनंद
ठंडी रातो में तेरे
बदन की गर्मी का आनंद
और जीवन भर जो तुमने दिया है
जीने का आनंद
अपनेपन में आनंद
रिश्तो में भी आनंद
छलके औरो की खातिर जो
आँसू है आनंद आनंद
प्यारे पंछी बाहो में
गाती कोयल रहो में
धरती पे यही तो खुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नही है
प्यारे पंछी बाहो में
गाती कोयल रहो में
धरती पे यही तो खुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नही है
छोटी छोटी कुटिया मे स्वर्ग है यहा
और छोटे छोटे दिल में बहता
प्यार का यह झरना
पंछी जो उड़ना चाहे तो
पत्ता कहे का
यह प्यार ही काफ़ी है गोरी
पैसा वैसा क्या करना
प्यारे पंछी बाहो में
गाती कोयल रहो में
धरती पे यही तो खुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नही है