बदनसीबी का गिला, बदनसीबी का गिला
ए दिल-ए-नौशाद ना कर हाय फ़रियाद न कर
बदनसीबी का गिला, बदनसीबी का गिला
ए दिल-ए-नौशाद ना कर हाय फ़रियाद न कर
हर घड़ी ऐश का सामान कहाँ रहता है
हर घड़ी ऐश का सामान कहाँ रहता है
ज़िन्दगी भर कोई मेहमान कहाँ रहता है
गम बड़ी चीज़ है गम बड़ी चीज़ है
इस चीज़ को बरबाद न कर हाय फ़रियाद न कर
बदनसीबी का गिला ए दिल-ए-नौशाद ना कर
हाय फ़रियाद न कर
रोने वाले तेरे रोने पे हँसी आती है
रोने वाले तेरे रोने पे हँसी आती है
जो घड़ी बीत गयी वो भी कभी आती है
जब वो दिन्ना नहीं, जब वो ज़िन्ना नहीं
तब से तो उन्हें याद न कर हाय फ़रियाद न कर
बदनसीबी का गिला ए दिल-ए-नौशाद ना कर
हाय फ़रियाद न कर
ये तेरा अश्क बहाना कभी आहें भरना, आहें भरना
प्यार की रीत नहीं प्यार को रुसवा करना, रुसवा करना
घुट के मर जा आ आ घुट के मर जा मगर
ऐ दिल कभी फ़रियाद न कर, हाय फ़रियाद न कर
बदनसीबी का गिला ए दिल-ए-नौशाद ना कर
हाय फ़रियाद न कर