[ Featuring Kishore Kumar ]
चाँद के पास जो
चाँद के पास जो सितारा है
वो सितारा हसीन लगता है
वो सितारा हसीन लगता है
जब से तुम हो मेरी निगाहों में
जब से तुम ही मेरी निगाहों में
हर नज़ारा हसीन लगता है
हर नज़ारा हसीन लगता है
चाँद के पास जो सितारा है (चाँद के पास जो सितारा है)
ज़िन्दगी दो दिलों की चाहत है
ज़िन्दगी दो दिलों की चाहत है
ज़िन्दगी दो दिलों की चाहत है
हर ख़ुशी प्यार की अमानत है
प्यार के पास जो
प्यार के पास जो सहारा है
वो सहारा हसीन लगता है
वो सहारा हसीन लगता है
चाँद के पास जो सितारा है (चाँद के पास जो सितारा है)
रात तनहाईयों की दुश्मन है
रात तनहाईयों की दुश्मन है
रात तनहाईयों की दुश्मन है
हर सफ़र, हमसफ़र से रोशन है
मौज के पास जो
मौज के पास जो किनारा है
वो किनारा हसीन लगता है
वो किनारा हसीन लगता है
चाँद के पास जो सितारा है (चाँद के पास जो सितारा है)
आज की रात है मुरादों की
आज की रात है मुरादों की
आज की रात है मुरादों की
रोशनी है नये इरादों की
शम्मा के पास जो
शम्मा के पास जो शरारा है
वो शरारा हसीन लगता है
वो शरारा हसीन लगता है
चाँद के पास जो सितारा है (चाँद के पास जो सितारा है)
चाँद के पास जो सितारा है (चाँद के पास जो सितारा है)
वो सितारा हसीन लगता है (वो सितारा हसीन लगता है)
वो सितारा हसीन लगता है (वो सितारा हसीन लगता है)
चाँद के पास जो सितारा है (चाँद के पास जो सितारा है)