चुपके-चुपके, रुकते-रुकते
मैंने देखा, तूने देखा
जादू कोई चल ही गया
चुपके-चुपके, रुकते-रुकते
मैंने देखा, तूने देखा
जादू कोई चल ही गया
हा हा हा हा हा
वो हल्की-हल्की-सी मुँह पे लाली
पहले मिलन की
वो हल्की-हल्की-सी मुँह पे लाली
पहले मिलन की
मुझे वो अब तक याद है
रात गुलशन की
मुझे वो अब तक याद है
रात गुलशन की
चाँदनी थी रागिनी थी
मैंने देखा, तूने देखा
जादू कोई चल ही गया
चुपके-चुपके, रुकते-रुकते
मैंने देखा, तूने देखा
जादू कोई चल ही गया
आ आ आ आ
हा हा हा हा हा
उलझ के नैनों का कुछ न कहना
झुक-झुक जाना
उलझ के नैनों का कुछ न कहना
झुक-झुक जाना
वो हाथ मेरा थाम के
तेरा रुक जाना