[ Featuring Kishore Kumar ]
ये समझो और समझाओ
थोड़ी में मौज मनाओ
दाल-रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ
दाल-रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ
अजी लालच में न आओ न दिल का चैन गवाओ
दाल-रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ
दाल-रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ
ये समझो और समझाओ
थोड़ी में मौज मनाओ
दाल-रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ
दाल-रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ
तन पे लंगोटी पेट में रोटी
सोने को एक खटिया
सोने को एक खटिया
तन पे लंगोटी पेट में रोटी
सोने को एक खटिया
सोने को एक खटिया
मतलब तो है नींद से चाहे
बढ़िया हो या घटिया
बढ़िया हो या घटिया
राधे-श्याम सीता राम
राधे-श्याम सीता राम
नफ़रत को दूर हटाओ
और सबको गले लगाओ
दाल-रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ
दाल-रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ
चांदी की थाली वाले को क्या
भूख लगे है ज़्यादा
क्या भूख लगे है ज़्यादा
चांदी की थाली वाले को क्या
भूख लगे है ज़्यादा
क्या भूख लगे है ज़्यादा
क्यों न खा ले फिर आपस में
बाँट के आधा-आधा
बाँट के आधा-आधा
राधे-श्याम ओ सीता राम
राधे-श्याम ओ सीता राम
भूखे की भूख मिटाओ
दुनिया में नाम कमाओ