[ Featuring ]
आज प्रीत ने तोड़ दिए बंधन की दीवार
हार मान के प्रीत से चला गया संसार
दिल मे समा गये सजन फूल खिले चमन चमन
प्यार भी मुस्कुरा दिया
दिल मे समा गये सजन फूल खिले चमन चमन
प्यार भी मुस्कुरा दिया
मस्ती भरी हवा चली हास ने लगी कली कली
तुमसे मुझे मिला दिया
मस्ती भरी हवा चली हास ने लगी कली कली
तुमसे मुझे मिला दिया
दिल मे समा गये सजन फूल खिले चमन चमन
प्यार भी मुस्कुरा दिया
ऐसा बदल गया समा बदले ज़मीनो आसमान
ऐसा बदल गया समा बदले ज़मीनो आसमान
छोड़ के जग बना लिया प्यार मे एक नया जहा
प्यार मे एक नया जहा
आई घटाए झुमके नीले गगन को चूम के
गम निसान मिटा दिया
पहले कोई खुशी ना थी दिल की कली खिली ना थी
तीरे नज़र चला ना था ज़िंदगी ज़िंदगी ना थी
तेरे कदम की आहते बन गयी मुस्कुराहते
मेरा जहा बसा दिया
आई जो रुत बाहर की छिड़ गयी बात प्यार की
आई जो रुत बाहर की छिड़ गयी बात प्यार की
दिलने तड़पतड़प के फिर तेरे लिए पुकारकी हो(दिलने तड़पतड़पके फिर तेरे लिए पुकारकीहो)
तुम कही से आ गये धीरे से मुस्कुरा गये
दिल को हसा हसा दिया
मस्ती भरी हवा चली हास ने लगी कली कली(मस्ती भरी हवा चली हास ने लगी कली कली)
तुमसे मुझे मिला दिया(तुमसे मुझे मिला दिया)
दिल मे समा गये सजन फूल खिले चमन चमन(दिल मे समा गये सजन फूल खिले चमन चमन)
प्यार भी मुस्कुरा दिया(प्यार भी मुस्कुरा दिया)
गम का निशा मिटा दिया दिल को हंसा हंसा दिया(गम का निशा मिटा दिया दिल को हंसा हंसा दिया)