तस्वीर-इ-यार दिल से मिटाई न गयी
आंसुओ से आग ये बुजायी न गयी
आंसु बन के साँस में
अटकी है उनकी याद
लाख चाहा भूलना भुलै न गयी
कोई किसी का दीवाना न बने
कोई किसी का दीवाना न बने
हो तीर-इ-नज़र का निशाना न बने
निशाना न बने
दीवाना न बने
कोई किसी का दीवाना न बने
आग लगे ऐसी आग तो है
जिसके देखे से कोई जल जाए
आग लगे ऐसी आग तो है
जिसके देखे से कोई जल जाए
ऐसी शामा का परवाना न बने
ऐसी शामा का परवाना न बने
हो तीर-इ-नज़र का निशाना न बने
कोई किसी का दीवाना न बने
दीवाना न बने
दीवाना न बने
कोई किसी का दीवाना न बने
दिल लगाने को समझते थे दिल्लगी
उनको हाथो दे दी अपनी ज़िन्दगी
दिल लगाने को समझते थे दिल्लगी
उनको हाथो दे दी अपनी ज़िन्दगी
दुनिया के हंसने का बहाना न बने
दुनिया के हंसने का बहाना न बने
हो तीर-इ-नज़र का निशाना ना बने
कोई किसी का दीवाना न बने
दीवाना न बने
दीवाना न बने
कोई किसी का दीवाना न बने