मेरे चंदा मेरे नन्हे
मेरे चंदा मेरे नन्हे
तुझे अपने सिने से कैसे लगाऊ
सुनी गोदी में कैसे उठाऊ
मेरे चंदा मेरे नन्हे
तुझे अपने सिने से कैसे लगाऊ
सुनी गोदी में कैसे उठाऊ
छूप गये लाड़ले आँचलो में
रात परियो का पैगाम लाई
छूप गये लाड़ले आँचलो में
रात परियो का पैगाम लाई
किस तरह सो गया तू अकेला
किस तरह बिन मेरे नींद आई
मेरे चंदा मेरे नन्हे
तुझे अपने सिने से कैसे लगाऊ
सुनी गोदी में कैसे उठाऊ
तेरे सपने में आ तो गयी मैं
अपनी मजबूरिया क्या बताऊ
तेरे सपने में आ तो गयी मैं
अपनी मजबूरिया क्या बताऊ
बूँद भी तंन में बाकी नही है
भूख तेरी मैं कैसे मिटाऊ
मेरे चंदा मेरे नन्हे
तुझे अपने सिने से कैसे लगाऊ
सुनी गोदी में कैसे उठाऊ
आदमी भी है भगवान भी है
फिर भी फिरता है तू बेसहारा
कौन तुझको गले से लगाए
पत्थरों का है यह शहर सारा
मम्मा
मेरे चंदा मेरे नन्हे तुझे
अपने सिने से कैसे लगाऊ
सुनी गोदी में कैसे उठाऊ
दूर जाना है नन्हे मुसाफिर
रास्ते में कही थक ना जाना
दूर जाना है नन्हे मुसाफिर
रास्ते में कही थक ना जाना
थामके मेरी आहों की डोरी
ढूंड ले तू ही अपना ठिकाना
मेरे चंदा मेरे नन्हे
तुझे अपने सिने से कैसे लगाऊ
सुनी गोदी में कैसे उठाऊ