जाने क्या तुने कही जाने क्या मैने सुनी
बात कुछ बन गई जाने क्या तुने कही
गीता की तबीयत मे जहा सोखि और चंचलता थी
वाहा ज़िम्मेदारी का भरपूर एहसास भी था
हमने कई गाने एक साथ गाये इसलिए बड़ी आक्ची दोस्ती थी
गीता बहोत जल्द किसी भी बात से परेसान हो जाती थी
और परेसानी बढ़ जाती तो सीधे मेरे पास आती
उससे जितनी जल्दी मुजसे मिलनने की होती थी
उतने ही जल्दी गीता ने इस दुनिया से जाने मे भी दिखाई
ये वक़्त का सितम नई तो और क्या
वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम
वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम
वक़्त ने किया
बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा न थे
बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा न थे
तुम भी खो गए हम भी खो गए
एक राह पर चलके दो क़दम
वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम
वक़्त ने किया
जाएंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
जाएंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
क्या तलाश है कुछ पता नहीं
बुन रहे हैं दिल ख़्वाब दम ब दम
वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम
वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम