[ Featuring Mohammed Rafi ]
हम्म हम्म
ये तो कहो कौन हो तुम
मेरी बहार तुम्हीं तो नहीं
ये तो कहो कौन हो तुम
मेरी बहार तुम्हीं तो नहीं
पहले पेहेर ठहरा है दिल
दिल का क़रार तुम्हीं तो नहीं
Yes my darling
Yes my darling
Yes my darling
ओ ओ
जाने कहा से आया राही अनोखा
मेरे जहा में जैसे ख़ुशबू का झोंका
ख़ुशबू का झोंका बनके आया राही अनोखा
भवरे की धुन फूलो की हंसी
रुत का निखार तुम ही तो नहीं
मेरी बहार तुम ही तो नहीं
Yes my darling
Yes my darling
Yes my darling
हुऊ
दूर खड़ा था कही कोई अलबेला
पास जो आया मेरी जुल्फों से खेला
दूर खड़ा था कही कोई अलबेला
पास जो आया मेरी जुल्फों से खेला
जुलफो से खेला पास जो आया
कोई अलबेला
सपनो में जो मिलता रहा
मेरा वो प्यार तुम्हीं ही तो नहीं
ये तो कहो
ओ हो
कौन हो तुम
ऐ हे
मेरी बहार तुम्हीं तो नहीं
आ हाँ
पहले पहर ठहरा है दिल
दिल का करार तुम ही तो नहीं
Yes my darling
हम्म हम्म
Yes my darling
हम्म हम्म
Yes my darling
हुऊ