दुनिया बनाने वेल ने दुनिया बनाने वेल ने
जब चाँद बनाया
और पानी मे एक रात पड़ी उसकी जो छाया
एक बावरा पंछी ये पुकार उठा के
हाए अरे ये नूर के सांचे में ढला कौन हाए
इतराके चाँद जाके बदलो मे छुप गया
रोने लगा चकोर से हाए ये क्या हुआ
फिर शोखिये ने चाँद के वो कान भर दिए
ये बेपलक गुरूर ने घटना शुरू किए
एक रात ऐसी आई के गायब वो हो गये
फितने जगा के आप कहीं जाके सो गये
उस रात सनम कह के जो रोया है चकोरा
हरशे भरी पे सोते हुए को जगा दिया
रहम आ गया रहीम को और उसने पुकारा
अरे जा मेरे परिंदे तेरी बिगड़ी को सँवारा
ये इश्क़ है खोता तू ज़मीन पर वो अर्श पर
रोता रहेगा वक्स्ल की गाडियो को उम्र भर
जा तेरी धड़कन ने हमे हमे मोम किया है
हमने ज़मीन का चाँद हमने ज़मीन का चाँद
तुझे भेज दिया है तुझे भेज दिया है