एक हसीना चली सड़क पे
अरे एक हसीना चली सड़क पे
पिछे सौ दीवाने
किस किस से वो आँख मिलाए
और किसको पहचाने
की हम किस गिनती मे, लगे हैं बिनती मे
की हम किस गिनती मे, लगे हैं बिनती मे
अरे नज़र मिले तो उसके तेवर
आस्मा को छूते
डर लगता हैं पड ना जाए
कही यहा पे जुते
अरे इश्क़ वही कर सकता
जिसको कौन हैं कौन
अरे इश्क़ वही कर सकता
जिसको बाजू हो आज़माने
की हम किस गिनती मे, लगे हैं बिनती मे
की हम किस गिनती मे, लगे हैं बिनती मे
आ आ आ अरे सज धज के जब हुस्न चले तो
अरे सज धज के जब हुस्न चले तो
लड़के सिटी बजाए
उल्टी सीधी दुखबंधी से
गीत फिलम के गाये
अरे सज धज के जब हुस्न चले तो
लड़के सिटी बजाए
उल्टी सीधी दुखबंधी से
गीत फिलम के गाये
अरे अपनी भाषा भूल के पढ़ते, क्या हा क्या
अरे अपनी भंशा भूल के पढ़ते
इंग्लिश के अफ़साने
की हम किस गिनती मे, लगे हैं बिनती मे
की हम किस गिनती मे, लगे हैं बिनती मे
एक हसीना चली सड़क पे
होय अरे एक हसीना चली सड़क पे
पिछे सौ दीवाने
किस किस से वो आँख मिलाए
और किसको पहचाने
की हम किस गिनती मे, लगे हैं बिनती मे
की हम किस गिनती मे, लगे हैं बिनती मे