मैं भी जवा हूँ तुम भी जवा हो
मैं भी जवा हूँ तुम भी जवा हो
हम है जवा हिन्दुस्तानी
अपनी जिंदगी प्यार मोहब्बत
प्यार ही दाना पानी
हम भी जवा है तुम भी जवा हो
हम है जवा हिन्दुस्तानी
अपनी जिंदगी प्यार वतन का
पेशा अपना कुर्बानी
हम भी जवा है तुम भी जवा हो
बिन जल नदियां बिन लौ दीपक
वीना क्या है ताल बिना
धड़के ना जो दिल है क्या वो
जीवन क्या है प्यार बिना
आओ चुन ले प्यार की कलियाँ
और सजा ले जिन्दगानी
मैं भी जवा हूँ तुम भी जवा हो
हम भी जवा है तुम भी जवा हो
हम है जवा हिन्दुस्तानी
अपनी जिंदगी प्यार वतन का
पेशा अपना कुर्बानी
हम भी जवा है तुम भी जवा हो
आ आ आ आ आ आ आ
फर्ज से बढ़कर अपने दिल में
किसी मज़े की चाह नहीं
देश के खातिर किसी भी ऐशो
इशरत की परवाह नहीं
हमे रुलाता नंगा भारत
माँ की आँखों का पानी
हम भी जवा है तुम भी जवा हो