[ Featuring Asha Bhosle ]
ओए माँ
आमली की तामली
तामली के गाओ में
सांवली सी छाओ
श्यामली के पाओ में
बिच्छू काट जाता है
तो शोर मच जाता है
आमली की तामली तामली के गाओ में
सांवली सी छाओ
श्यामली के पाओ में
बिच्छू काट जाता है तो
शोर मच जाता है
ओए माँ
अब क्या होगा
अब क्या होगा
राम होश न आया
आ गयी शाम
लोग भाग जाते है
वैद को बुलाते है
वैद राज आते है
और फरमाते है
ह्म ह्म ह्म अरे तेरे की
तौबा इसके नाम
से मेरा नहीं ये काम
आग का न पानी
का रोग ये जवानी का
जिसे लग जाता है
उसे लग जाता है
आमली की तामली
तामली के गाओ में
सांवली सी छाओ
श्यामली के पाओ में
बिच्छू काट जाता है
तो शोर मच जाता है
आ हा आ हा आ हा
अब क्या होगा हाय राम
हो गयी सबकी नींद हराम
वैद चला जाता है
एक जोगी आता है
हरी ओम शंकर
कांटा लगे ना कंकर
श्यामलिको देख के
वो फरमाता है
झूठ की कहानी है
झूठ का फ़साना है
कैसा ये ज़माना
है बिच्छु का बहाना है
मेरी आँखों को तो
कुछ और नज़र आता है
श्यामली की तामली
तामली के गाओ में
सांवली सी छाओ
श्यामली के पाओ में
बिच्छू काट जाता है
तो शोर मच जाता है
आ हा आ हा आ हा
अब क्या होगा हाय राम
किस ज़ुल्मी का है ये काम
जोगी चला जाता है
जादूगर आता है
ओ ओ हो हो हो छू
जादू वादू डाल के
वो भी हर जाता है
संगी साथी
सारजी चिंता के मारे जी
राम के सहारे
जी दर्द के मारे जी
श्यामली के मुँह से
कोई नाम निकल जाता है
नाम निकल जाता है
किसन किसन किसन
अब क्या होगा हाय राम
अब तो हो गए वो बदनाम
लोग जान जाते है
पहचान जाते है
एक परदेशी को
ढूंढ कर लाते है
साजन और सजनी
दोनों पकडे जाते है
प्रेम की ज़ंज़ीर में
दोनों झकड़े जाते है
उनको उम्र कैद का
हुकम हो जाता है
उनको उम्र कैद का
हुकम हो जाता है
आमली की तामली
तामली के गाओ में
सांवली सी छाओ
श्यामली के पाओ में
बिच्छू काट जाता है
उसका ब्याह हो जाता है