अब तो घबराके ये कहते है के मर जाएँगे
मर के भी चैन ना पाया तो किधर जाएँगे
चाहे ज़िंदगी से कितना भी भाग रे
चाहे ज़िंदगी से कितना भी भाग रे
तेरे दिल की बुझेगी ना आग रे
तेरे दिल की बुझेगी ना आग रे
चाहे ज़िंदगी से कितना भी भाग रे
चाहे ज़िंदगी से कितना भी भाग रे
मत सोच के तू बेआरम है
ये गम भी खुशी का एक नाम है
मत सोच के तू बेआरम है
यही दर्द है करार यही दाग है सिंगार
यही दर्द है करार यही दाग है सिंगार
ज़रा अंखिया तू खोल ज़रा जाग रे
ज़रा अंखिया तू खोल ज़रा जाग रे
तेरे दिल की बुझेगी ना आग रे
चाहे ज़िंदगी से कितना भी भाग रे
चाहे ज़िंदगी से कितना भी भाग रे
तेरी ज़ूसतज़ु तो है खवाब की दास्तान
तूही रास्ता है और तूही कारवाँ
तेरी ज़ूसतज़ु तो है खवाब की दास्तान
ये तलाश है ख़याल एक वहम का हे जाल
ये तलाश है ख़याल एक वहम का हे जाल
झूठे सपनो के पिछे ना भाग रे
झूठे सपनो के पिछे ना भाग रे
तेरे दिल की बुझेगी ना आग रे
तेरे दिल की बुझेगी ना आग रे
चाहे ज़िंदगी से कितना भी भाग रे

