दोस्त कहाँ कोई तुमसा
तुमसा नहीं कोई mister
कभी तुम darling कभी महबूबा
कभी तुम भोली-भाली sister
ओह sister
दोस्त कहाँ कोई तुमसा
तुमसा नहीं कोई sister
चली गई
जाने दो
एक घूँट में पार्वती तुम
एक घूँट में चन्द्रमुखी
एक घूँट में पार्वती तुम
एक घूँट में चन्द्रमुखी
एक बार लग जाओ गले से
देवदास हैं बड़े दुखी
ऊँ ऊँ ऊँ ऊँ ऊँ
एक बूँद में Churchil हो गये
एक बूँद में Hitler
ए ए ए ए ए
दोस्त कहाँ कोई तुमसा
तुमसा नहीं कोई Mister
Rum चढ़े तो ग़म उतरेंगे
Whiskey से दुख खिसके
Rum चढ़े तो ग़म उतरेंगे
Whiskey से दुख खिसके
Gin से भागे भूत लगोड़ा
तुम किसके हम किसके
रात को पी के बोरिया ढूँढेँ
दिन को ढूँढेँ बिस्तर
Mister
वाह हा
दोस्त कहाँ कोई तुमसा
तुमसा नहीं कोई Mister
किसकी आँख का आँसू है ये
तैर रहा है प्याले में
किसकी आँख का आँसू है ये
तैर रहा है प्याले में
डूब ना जाये अन्धेरे में
खेँचो इसे उजाले में
ये किसके सिन्दूर से मैंए
ये किसके सिन्दूर से मैंए
दाग़ लिया है दिल पर
दोस्त कहाँ कोई तुमसा

