हाय जिंदगी वे यारों, हाय जिंदगी
कैसे कैसे रंग ये दिखाए जिंदगी
हाय जिंदगी वे यारों, हाय जिंदगी
कैसे कैसे रंग ये दिखाए जिंदगी
कभी हंसे, कभी ये रुलाए जिंदगी
आंसुओं के पीछे मुस्काए जिंदगी
हाय जिंदगी वे यारों, हाय जिंदगी
कैसे कैसे रंग ये दिखाए जिंदगी
हो खुश रहना, खुश रहना
के उदास ना यूं होना
मेरेया मित्रा वे, तू अस्सा नाहींओ रोना
हो नाहींओ रोना, अस्सा नाहींओ रोना
हो मेरेया मित्रा वे, हुन्न अस्सा नाहींओ रोना
तू है हीरा या के कांच
तू है हीरा या के कांच
प्रभु आप लेगा जांच
कभी सच को तो आंच नहीं आए रे
हो कभी सच को तो आंच नहीं आए रे
बोलो सच्चा सच्चा, झूठ रख हौसला अटूट
सच्चे आदमी से झूठा हार खाए रे
हो सच्चे आदमी से झूठा हार खाए रे
दाग दिल के, दाग दिल के मोहब्बतों से धोना
हो मेरेया मित्रा वे, हुन्न अस्सा नाहींओ रोना
हो मेरेया मित्रा वे, हुन्न अस्सा नाहींओ रोना
हो हो हो हो
गल्ल सुन मेरी जान
गल्ल सुन मेरी जान
कहे गीता ते कुरान
पेड़ फलता नहीं है कभी पाप का
पेड़ फलता नहीं है कभी पाप का
ओ री दुनिया दीवानी
दे ना हमें परेशानी
क्या हमने बिगाड़ा तेरे बाप का
क्या हमने बिगाड़ा तेरे बाप का
कैसे पीतल को
कैसे पीतल को कहें हम सोना
हो मेरेया मित्रा वे, हुन्न अस्सा नाहींओ रोना
हो नाहींओ रोना, अस्सा नाहींओ रोना
हो मेरेया मित्रा वे, हुन्न अस्सा नाहींओ रोना
मर मर कर ये गुजारी जिंदगी
बिगड़ बिगड़ ये संवारी जिंदगी
मर मर कर ये गुजारी जिंदगी
बिगड़ बिगड़ ये संवारी जिंदगी
हे मत कहो इसको हमारी जिंदगी
मांगी है खुदा से ये उधारी जिंदगी
हाय जिंदगी वे यारों, हाय जिंदगी
कैसे कैसे रंग ये दिखाए जिंदगी
हो इस जिंदगी की
इस जिंदगी की भीड़ में ना खोना
हो मेरेया मित्रा वे, हुन्न अस्सा नाहींओ रोना
हो नाहींओ रोना, अस्सा नाहींओ रोना
हो मेरेया मित्रा वे, हुन्न अस्सा नाहींओ रोना
मित्रा
हो मेरेया मित्रा वे, हुन्न अस्सा नाहींओ रोना
मित्रा
हो मेरेया मित्रा वे, हुन्न अस्सा नाहींओ रोना
मित्रा

