मन चंगा तो कठोती मे गंगा
दरस दिखाती हे गंगा मैया
ये आज कंगना तू मेरे अंगना
सच को जिताती हे गंगा मैया
मन चंगा तो कठोती मे गंगा
दरस दिखाती हे गंगा मैया
जय बोले तेरी ये संसार सारा
पापो को धो दे तेरे जल की धारा
जय बोले तेरी ये संसार सारा
पापो को धो दे तेरे जल की धारा
चाहे तो पल मे तू पार उतारे
चाहे तो पल मे तू पार उतारे
जीवन है नैया तू है किनारा
जो ये ना माने मरम ही ना जाने
उनको बताती हे गंगा मैया
मन चंगा तो कठोती मे गंगा
दरस दिखती हे गंगा मैया
ममतामयी तेरी महिमा बड़ी है
तूने सदा सबकी झोली भरी है
ममतामयी तेरी महिमा बड़ी है
तूने सदा सबकी झोली भरी है
सत को असात से जगत ने है घेरा
सत को असात से जगत ने है घेरा
तेरे भगत पर विपदा पड़ी है
विपदा ये मेरी परीक्षा है तेरी
नाता निभा दे हे गंगा मैया
मन चंगा तो कठोती मे गंगा
दरस दिखती हे गंगा मैया