[ Featuring Asha Bhosle, Kalyanji Anandji ]
अरे वा वा वा वा
हा तुमने फेकि ओर मैने उठाई
बात साँझ मे दोनो के आई
होये तुमने फेकि ओर मैने उठाई
बात साँझ मे दोनो के आई
देखो चलेगी ना यहा पे तुम्हारी
क्या करलेगी ये सोने की कटारी
अरे सोने की हो चाँदी की हो या पीतल की
कटारी फिर भी कटारी है
सोने की हो चाँदी की हो या पीतल की
कटारी फिर भी कटारी है
होतो पे ना लाना बात दिल की तुम
ये जिंदगी तुम को तो प्यारी है
एक हंगामा महफ़िल मे मच जाएगा
एक हंगामा महफ़िल मे मच जाएगा
नाम होतो पे किसी का जब आएगा
आज शीसा जो पठार से टकराएगा
आज शीसा जो पठार से टकराएगा
अपने आप वो अपनी मौत बुलवाएगा
मौत आ जाएगी तेरी के जब मर्ज़ी होगी मेरी
जो अपने दंड दिखहडूँगा तो च्छुटी हो जाए तेरी
सब तलवारे है प्यासी की आज बरी है तेरी
सब तलवारे है प्यासी की आज बरी है तेरी
सब तलवारो पे भारी मेरी सोने की है ये कटारी
सोने की कटारी हो या पीतल की
जो बाजी हारी वो हारी हे
सोने की हो चाँदी की हो या पीतल की
कटारी फिर भी कटारी है
तेरी सूरत पे तेरी सूरत से जब परदा उठ जाएगा
राज़ तेरा यही आज खुल जाएगा
जलते शोलो को जो हाथ लग जाएगा
याद रख लो वही खाक हो जाएगा
खाक मे मिलादूंगी में तेरी जिंदगानी को
रहने नही दूँगा तेरी एक भी निशानी को
आज से ख़तम हुआ तेरा दाना पानी है
ख़तम कहा सुरू हुई ये कहानी है
तेरा जीना मारना तो आज मेरे हाथ है
मुझे दर कैसा जो उपरवाला साथ है
तू अपनी खेर बनले तू अपनी जान बचले
तुझे अब लिया घेर है तेरी किस्मत का फेर है
के अब थोड़ी सी देर है, शेर को सवसेर है
अब थोड़ी सी देर है शेर फिर होता शेर है
शेर फिर होता शेर है, शेर फिर होता शेर है

