[ Featuring Lata Mangeshkar ]
अब अगर हम से खुदाई भी खफा हो जाये
अब अगर हम से खुदाई भी खफा हो जाये
गैर मुमकिन है कि दिल दिल से जुदा हो जाये
गैर मुमकिन है कि दिल दिल से जुदा हो जाये
जिस्म मिट जाये
जिस्म मिट जाये कि अब जान फ़ना हो जाये
जिस्म मिट जाये कि अब जान फ़ना हो जाये
गैर मुमकिन है
गैर मुमकिन है कि दिल दिल से जुदा हो जाये
अब अगर हम से खुदाई भी खफा हो जाये (अब अगर हम से खुदाई भी खफा हो जाये)
अब अगर हम से (अब अगर हम से )
हो ओ ओ हो ओ ओ
हो ओ ओ हो ओ ओ
जिस घडी मुझको पुकारेंगी तुम्हारी बांहे ए ए
जिस घडी मुझको पुकारेंगी तुम्हारी बांहे
रोक पाएंगी ना सहारा की सुलगती राहें
रोक पाएंगी ना सहारा की सुलगती राहें
चाहे हर साँस झुलसने की सजा हो जाये
चाहे हर साँस झुलसने की सजा हो जाये
गैर मुमकिन है कि दिल दिल से जुदा हो जाये (गैर मुमकिन है कि दिल दिल से जुदा हो जाये)
अब अगर हम से (अब अगर हम से)
अब अगर हम से खुदाई भी खफा हो जाये (अब अगर हम से खुदाई भी खफा हो जाये)
अब अगर हम से (अब अगर हम से)
हाँ आ हाँ आ आ
ओ हो ओ हो (ओ हो ओ हो)
लाख जंजीरों में जकड़े यह ज़माने वाले
लाख जंजीरों में जकड़े यह ज़माने वाले
तोड़ कर बंद निकल आएंगे आने वाले
तोड़ कर बंद निकल आएंगे आने वाले
शर्त इतनी है की तू जलवा नुमान हो जाये
शर्त इतनी है की तू जलवा नुमान हो जाये
गैर मुमकिन है कि दिल दिल से जुदा हो जाये (गैर मुमकिन है कि दिल दिल से जुदा हो जाये)
गैर मुमकिन है कि दिल दिल से जुदा हो जाये (गैर मुमकिन है कि दिल दिल से जुदा हो जाये)
अब अगर हम से (अब अगर हम से)
अब अगर हम से खुदाई भी खफा हो जाये (अब अगर हम से खुदाई भी खफा हो जाये)
अब अगर हम से (अब अगर हम से)
जलजले आये गरजदार घटाये घेरे ए ए
जलजले आये गरजदार घटाये घेरे
खंडके राह में हो तेज हवाएं घेरे
खंडके राह में हो तेज हवाएं घेरे
चाहे दुनिया में क़यामत ही बपा हो जाये (चाहे दुनिया में क़यामत ही बपा हो जाये)
चाहे दुनिया में क़यामत ही बपा हो जाये (चाहे दुनिया में क़यामत ही बपा हो जाये)
गैर मुमकिन है कि दिल दिल से जुदा हो जाये (गैर मुमकिन है कि दिल दिल से जुदा हो जाये)
अब अगर हम से (अब अगर हम से)
अब अगर हम से खुदाई भी खफा हो जाये (अब अगर हम से खुदाई भी खफा हो जाये)
गैर मुमकिन है कि दिल दिल से जुदा हो जाये (गैर मुमकिन है कि दिल दिल से जुदा हो जाये)
अब अगर हम से खुदाई भी खफा हो जाये (अब अगर हम से खुदाई भी खफा हो जाये)