[ Featuring Mukesh ]
फिरते थे जो बड़े ही
सिकंदर बने हुए
बैठे है
उनके दर पे
कबूतर बने हुए
जिस प्यार में यह हाल हो
उस प्यार से तौबा तौबा
उस प्यार से तौबा
जो बोर करे यार को
जो बोर करे यार को
उस यार से तौबा तौबा
उस यार से तौबा
हमने भी ये सोचा था
कभी प्यार करेंगे
छुप छुप के किसी शोख
हसीना पे मरेंगे
देखा जो अज़ीज़ो को
मुहब्बत में तड़पते
दिल कहने लगा हम तो
मुहब्बत से डरेंगे
इन नर्गिसी आँखों के
छुपे वार से तौबा तौबा
इस वार से तौबा
जो बोर करे यार को
जो बोर करे यार को
उस यार से तौबा तौबा
उस यार से तौबा
तुम जैसों की नज़ारे न
हसीनो से लड़ेगी
गर लड़ भी गयी अपने
ही क़दमों पे गाड़ेगी
भूले से किसी शाख पे
दिल फेंक न देना
भूले से किसी शाख पे
दिल फेंक न देना
झड़ जाएंगे सब बाल
वो बेभाव पड़ेगी
तुम जैसों को जो पड़ती है
उस मार से तौबा तौबा
उस मार से तौबा
जिस प्यार में यह हाल हो
जिस प्यार में यह हाल हो
उस प्यार से तौबा तौबा
उस प्यार से तौबा
दिल जिनका जवन है वो सदा
इश्क़ करेंगे
आ आ आ आ
जो इश्क करेंगे वो
सदा हाय आह भरेंगे
जो दूर से देखेंगे वो
जल जल के मरेंगे
जल जल के मरेंगे
तो कोई फिक्र नहीं है
जल जल के मरेंगे
तो कोई फिक्र नहीं है
माशूक के कदमों पे
मगर सार न धरेगे
सरकार से तौबा तौबा
सरकार से तौबा तौबा
सरकार से तौबा
जिस प्यार में यह हाल हो
जो बोर करे यार को
जिस प्यार में यह हाल हो
उस प्यार से तौबा तौबा
उस प्यार से तौबा