[ Featuring Lata Mangeshkar ]
कहना एक दीवाना तेरी याद में आहें भरता है
लिख कर तेरा नाम ज़मीन पर उस को सजदे करता है
शाख़ गिरेबां खाक़ बसर
फिरता है सूनी राहों में
फिरता है सूनी राहों में
सायों को लिपटाता है
और लैला लैला करता है
लैला लैला करता है
लिख कर तेरा नाम ज़मीन
पर उस को सजदे करता है
तेरी एक झलक की खातिर
जान आँखों में अटकी है
जान आँखों में अटकी है
जी का ऐसा हाल हुआ है
जीता है न मरता है
लिख कर तेरा नाम ज़मीन पर
उस को सजदे करता है
उस को सजदे करता है
खुद को भूल गया है
लेकिन तेरी याद नहीं भुला
तेरी याद नहीं भुला
दिल के जितने ज़ख्म हैं उन में तेरा ही अक्स उभरता है
लिख कर तेरा नाम ज़मीन पर
लिख कर तेरा नाम ज़मीन पर
उस को सजदे करता है
सायों को लिपटाता है
और लैला लैला करता है
लैला लैला करता है
कहना मेरे दीवाने से
कहना मेरे दीवाने से
लैला तेरी अमानत है
तेरी बाहों में दम देगी
तू जिस का दम भरता है
तू जिस का दम भरता है
दिल के जितने ज़ख्म हैं उन में तेरा ही अक्स उभरता है
सदके जाऊं इस क़ासिद पर
जिस से ये पैगाम मिला
मेरा क़ातिल मेरा मसीहा
अब भी मुझ पर मरता है
अब भी मुझ पर मरता है
लैला हा हा हा हा हा
हो लैला ह ह
लैला हा हा
लैला